शिमला. कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कहा है कि हिमाचल में कोरोना वायरस की स्थिति बाकी राज्य से बेहतर है. उन्होंने कहा कि बीते बुधवार को सिरमौर के पांवटा में एक और जमाती का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. डीजीपी ने कहा कि ये व्यक्ति पहले से ही क्वारंटाइन में था. पहले इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन अब 14 दिन बाद टेस्ट करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
एसआर मरडी ने कहा कि देश में भी कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है. पहले 3 से 4 दिनों में मामले दोगुना होते थे. अब 7 से 5 दिनों में मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 40 मामले हैं. बुधवार को 7 पॉजिटिव मामले ठीक हो गए हैं. अब 17 संक्रमित लोग ही उपचाराधीन है.
डीजीपी मरडी ने कहा कि हमें सफाई कर्मचारी, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारी को सम्मान देना चाहिए. इंदौर में एक पीपी किट पहने व्यक्ति पर लोगों ने डंडों और पत्थरों से हमला किया था. वहां पहले 4 ही पॉजिटिव मामले थे, लेकिन अब इंदौर में कोरोना के लगभग 900 मामले आ चुके हैं.