शिमला: हिमाचल डीजीपी एसआर मरडी ने मंगलवार को जारी वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हिमाचल के गांव भी सतर्क है. लोग बाहर से आने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दे रहे हैं.
डीजीपी एसआर मरडी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि किन्नौर में एक सेवानिवृत अंडर सेक्रेटरी और उनकी पत्नी को ग्रामीणों ने गांव में आने से रोका. ये दंपति शिमला से किन्नौर गए थे. दंपति के आने की सूचना ग्रामीणों ने एसपी और एसएचओ को दी.
वहीं, पुलिस ने दंपत्ति को अपने ही गांव में होम क्वारंटाइन कर दिया है. ग्रामीणों का कहना था कि पूरी उम्र शिमला में रहने के बाद अब गांव क्यों आ रहे हैं.
डीजीपी ने कहा कि हिमाचल में एक और कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. यह मरीज दिल्ली से मंडी में आया था. उसके साथ तीन और लोग भी टैक्सी से आए थे. उन्होंने कहा कि टैक्सी में वन प्लस वन ही मान्य है. इसके बावजूद यह 5 लोग दिल्ली से मंडी पहुंच गए.
एसआर मरडी ने कहा कि देश में अभी भी कोरोना की स्थिति ठीक नहीं है. देश में कोरोना के 46,000 मामले है, जबकि करीब 1500 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
डीजीपी मरडी ने कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है. साथ ही लॉकडाउन में सरकार के आदेशों का पालन करना है. उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें. डीजीपी मरडी ने कहा कि अब तक देश में 9 करोड़ लोगों ने आरोग्य सेतू एप डाउनलोड किया है.
ये भी पढ़ें:शिमला पुलिस से मारपीट मामले में 3 पर मामला दर्ज, वीडियो हुआ था वायरल