शिमला: कोरना वायरस के कारण देश भर में खौफ है. कोरोना संक्रमण से कैसे बचा जाए और क्या सावधानी बरतने की जरूरत है इसे लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में डीजीपी सीताराम मरडी ने भी प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक संख्या में डिजिटल पेमेंट करने की अपील की है.
बता दें कि प्रदेश में हाल ही में कोरोना के नए संक्रमण के मामले आने के बाद से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. नए मामले आने के बाद से पुलिस अब अलर्ट हो गई है. पुलिस ने बाहर से आए हुए जमातीयों को निदेश जारी करते हुए जल्द से जल्द पहचान बताने को कहा है.