हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

प्रदेश में 1 संक्रमित बचा है, लेकिन आगे आने वाली चुनौतियां बड़ी हैं: DGP सीताराम मरडी

By

Published : May 4, 2020, 4:04 PM IST

डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि हिमाचल में 1 ही मरीज संक्रमित है. उसकी रिपोर्ट कल जांच के लिए भेजी जायेगीं. अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो हिमाचल कोरोना फ्री हो जाएगा. डीजीपी ने कहा कि हमारे सामने आगे बड़ी चुनौतियां हैं और हमें सतर्क रहना है. हमें सम्भल कर रहना है.

himachal breaking news, हिमाचल बेक्रिंग न्यूज
डीजीपी सीताराम मरडी

शिमला:देशभर में कोरोना की स्थिति बेहतर नहीं है. देश के 40 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से संक्रमित हैं जबकि 1300 मौतें हो चुकी हैं. ऐसे में हिमाचल की स्थिति बेहतर है और यहां केवल 1 मरीज उपचारधीन है . यह बात हिमाचल के डीजीपी एसआर मरडी ने कही.

डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि हिमाचल में 1 ही मरीज संक्रमित है. उसकी रिपोर्ट कल जांच के लिए भेजी जायेगीं. अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो हिमाचल कोरोना फ्री हो जाएगा. डीजीपी ने कहा कि हमारे सामने आगे बड़ी चुनौतियां हैं और हमें सतर्क रहना है. हमें सम्भल कर रहना है.

वीडियो.

डीजीपी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक, गर्भवतीं महिलायें व 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में ही रहें. उनका कहना था कि दिहाड़ी दार मजदूर अपनी पूरे दिन की दिहाड़ी कर सकते हैं और पुलिस को भी निर्देश दिए हैं कि ऐसे मजदूरों को बेवजह परेशान ना किया जाए.

डीजीपी ने कहा कि चंबा में एक गाड़ी बिना कर्फ्यू पास के तेजी से चला रहा था. वहीं, पांवटा में एक बाइक सवार ने पुलिस वाले को घसीटा जो सरासर गलत है और हमें कोरोना के दौरान काम कर रहे पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-देहरा की धरती से एक और वीर शहीद, मेजर अनुज सूद की 2 साल पहले ही हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details