बद्दीःपुलिस महनिदेशक संजय कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीबीएन मे कोरोना लॉकडाउन के दौरान फार्मा उद्योग बंद होने के कगार पर पहुंच गए थे. उस समय वह प्रिंसिपल सेक्टरी एक्साइज एंड टैक्सेशन थे. तब उद्योगों की स्थिति को दुरुस्त करने मैं उनका साथ एसपी बद्दी और ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवा ने दीया. जिसके कारण बीबीएन के बने सैनिटाइजर पूरे देश के साथ-साथ विश्व में भी इस्तेमाल किए गए.
इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम होगा शुरू
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बीबीएन क्षेत्र में दुर्घटना को रोकने और जाम से निपटने के लिए वह इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम, नंबर प्लेट रिडिंग को लागू करना चाहते हैं. ताकि दुर्घटनाएं कम हो सकें और जाम जैसी स्थिति भी ना उत्पन्न हो सके. प्रशासन द्वारा हाल ही में इस सिस्टम को कुल्लू व मनाली मे लागू करवाया गया है. आज इंडस्ट्री एसोसिएशन से मीटिंग के दौरान इस प्रणाली को लागू करने के लिए अपनी और से बीबीएनडीए के सीईओ ने पुलिस को बीस लाख रुपये देने की बात कही है. संजय कुंडू ने कहा कि बद्दी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया है. जिसमें 1150 कैमरे लगे है. इस वर्ष इन कैमरों की संख्या को दो हजार तक लाने की भी कोशिश की जा रही है. जिस से बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के पूरे क्षेत्र को कवर कर लिया जाएगा.
बीबीएन मे महिला व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में आई है कमी
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरो के लगने से बीबीएन में पहले से अपराध भी कम हुआ है. पूरे प्रदेश में जहां 23 फीसदी अपराध कम हुआ है. वहीं बद्दी में दस फीसदी कमी आई है. बीबीएन मे महिला व बच्चों के साथ होने वाले अपराधों में भी कमी आई है. इसके लिए बद्दी पुलिस ने बहुत ही अच्छा काम किया है.