रामपुर:जिला शिमला के उपमंडल रामपुर के अंतर्गत झाकड़ी थाना के तहत 16 अक्टूबर 2022 को एक युवती के हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में रविवार को हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने घटनास्थल का जायजा लिया. इससे पहले अतिरिक्त महानिदेशक, एसपी शिमला व अन्य कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन उनके हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. जिसके बाद रविवार को खुद महानिदेशक संजय कुंडू घटनास्थल पहुंचे. (Sanjay Kundu visit Anita Murder Case Spot) (Sanjay Kundu on Rampur murder case) (Murder in Rampur)
इस दौरान ज्यूरी पंचायत के लोगों ने भी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. पंचायात के लोगों और पुर्व प्रधान अशोक नेगी ने संजय कुंडू से मुलाकत कर युवती के हत्या मामले में संलिप्त आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस महानिदेशक की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि वे जल्द इस मामले को सुलझाएंगे. बता दें कि मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कुछ नहीं लग पाया है. ऐसे में पुलिस बार-बार घटनास्थल का दौरा कर रही है. यही नहीं पुलिस ने मामले को सुलझाने व आरोपी को को गिरफ्तार करवाने में मदद करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने का भी ऐलान किया है. (Shimla Police announced reward of 1 lakh) (Dgp Visited Anita Murder Case Spot) (Anita Murder in Rampur)