हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के प्राची राणा मर्डर केस में जांच पूरी, डीजीपी बोले- जल्द कोर्ट में पेश की जाएगी चार्जशीट - una murder case

ऊना के प्राची राणा मर्डर केस ( una prachi rana murder case ) में पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है. इस केस में जल्द ही सक्षम न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. ईटीवी भारत से बातचीत में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay kundu on una prachi rana murder case) ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन किया गया था.

DGP Sanjay kundu on una prachi rana murder case
ऊना के प्राची राणा मर्डर केस में जांच

By

Published : Apr 22, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 9:02 PM IST

शिमला: हिमाचल को दहला देने वाले ऊना के प्राची राणा मर्डर केसमें (una prachi rana murder case) पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है. इस केस में जल्द ही सक्षम न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जाएगी. ईटीवी भारत से बातचीत में हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू (Himachal DGP Sanjay Kundu) ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स का गठन किया गया था. वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई है ताकि पुलिस की चार्जशीट में कोई चूक ना हो डीजीपी ने कहा कि वे खुद भी मौके पर गए थे और जांच टीम को जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाना है.

डीजीपी कहा कि भारतीय कानून के अनुसार कोई भी कार्रवाई एक प्रक्रिया के तहत होती है. इस मामले में भी प्रक्रिया के तहत ही अभी तक कार्रवाई ( DGP Sanjay Kundu on una prachi rana murder case) हुई है. उन्होंने कहा कि लोगों को कानून पर भरोसा रखने की जरूरत है. आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होगी.

हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू. (वीडियो)

एक तरफा प्यार प्राची की जिंदगी पर पड़ा भारी-बता दें कि 15 साल की प्राची दसवीं में पढ़ती थी, बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी आसिफ मोहम्मद प्राची से (Girl Killed In One Sided Love Affair) एक तरफा प्यार करता था. न्यूज पेपर बांटने का काम करने वाले आसिफ मोहम्मद ने घर में घुसने के लिए न्यूजपेपर के पैसे लेने का बहाना बनाया. इसी घर में आरोपी करीब 1 साल पहले प्लंबिंग का काम भी कर चुका है. लिहाजा किशोरी उसे अच्छी तरह से जानती थी और उसने युवक को आसानी से घर में आने दिया.

5 अप्रैल को आसिफ अखबार का बिल लेने के बहाने घर में दाखिल हुआ और छात्रा से प्यार का इजहार कर छेड़छाड़ करने लगा. जब प्राची ने इस पर आपत्ति जताई तो गुस्से में आए आरोपी ने घर में पड़ा पेपर कटर उठाया और प्राची का गला (una murder case) रेत दिया. इसके बाद छात्रा वहीं जमीन पर (Asif murdered Prachi) गिर गई और आरोपी मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:किशोरी के हत्यारे को 15 दिन में हो फांसी, युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

Last Updated : Apr 22, 2022, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details