शिमलाःजिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान व्यवस्था दुरुस्त हो और कोरोना नियमों का ठीक से पालन हो इसके लिए पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस बैरियर शोघी में पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला के साथ डीजीपी संजय कुंडू द्वारा निरीक्षण किया. इस दौरान डीजीपी ने तैनात बल को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बैरियर पर तैनात बल को आवश्यक निर्देश दिए.
डीजीपी ने पुलिस कर्मियों बेहतर काम करने के लिए किया प्रेरित
डीजीपी ने पुलिस कर्मियों बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें महामारी के दौरान सावधान रहने के लिए कहा. इसके अलावा कर्फ्यू दिशा-निर्देशों की जांच के लिए टुटू और बालूगंज क्षेत्र में एसपी मोहित चावला ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस बल को प्रेरित किया और उन्हें कोविड प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी. उन्होंने आम जनता से भी बातचीत की और उन्हें सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिया.