शिमला: डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के एसपी को ताजा निर्देश जारी किए हैं. इनमें कहा गया है कि वे लंबित मामलों में और सुधार लाएं और इसकी प्रतिशतता 20 फीसद से नीचे ही रखें.
चार महीनों में थानों में दर्ज मामलों को सुलझाने की रफ्तार बढ़ी है. नॉर्थन रेंज परफॉरमेंस सबसे बेहतर रही है. दूसरे स्थान पर सेंट्रल रेंज तो साउथ रेंज की परफॉरमेंस सबसे खराब रही है. जिलों के स्तर पर भी शिमला में पूरे प्रदेश भर में सबसे अधिक मामले लंबित हैं.
पिछले साल दिसंबर महीने में प्रदेश में पुलिस के पास दर्ज मामलों की प्रतिशतता 22.9 फीसद थी. अब पहली अप्रैल में यह कम होकर 17.4 फीसद तक रह गई है. इस अवधि में ऐसे मामलों के निपटारे में काफी तेजी आई है.
हर साल दज होती है करीब बीस हजार एफआईआर
प्रदेश में हर साल करीब बीस हजार एफआइआर दर्ज होती हैं. इनमें वर्ष 2019 में 19,819 और 2020में 20,577 एफआईआर दर्ज की गईं. पुलिस ने चार महीनों में काफी कड़ी मेहनत की और इनमें सफलता भी प्राप्त हुई.
कितनी संख्या है पुलिस की