शिमला: हिमाचल प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर बढ़ रही मारपीट की घटनाओं को लेकर डीजीपी संजय कुंडू ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि बाहर से आने वाले पर्यटकों की गाड़ियों की चेकिंग की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटक साथ में हथियार लेकर सफर न करें.
डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि राज्य में पर्यटकों की अचानक बड़ी आमद के कारण लगातार रोड रेज की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह भी पता चला है कि कुछ शरारती तत्व पर्यटकों के रूप में राज्य में आ रहे हैं और अपने साथ लाठी, रॉड, तलवारें जैसे हथियार लेकर आ रहे हैं. पर्यटकों द्वारा हथियारों का उपयोग अपराध करने के लिए भी किया जा सकता है.
बता दें कि हाल ही में पर्यटन नगरी मनाली में बुधवार देर रात पंजाब के पर्यटकों ने जमकर उत्पात मचाया है. पर्यटकों ने बीच सड़क पर तलवारें लहराईं और ट्रैफिक को भी रोक दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.