हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल में सामाजिक भेदभाव नहीं होगा बर्दाश्त, होगी कड़ी कार्रवाई- DGP

By

Published : Apr 17, 2020, 3:19 PM IST

डीजीपी ने कहा है कि कर्फ्यू के दौरान यदि कोई समाजिक भेदभाव करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना था कि देखा गया है कि अस्पतालों, दुकानों और पब्लिक प्लेसिज पर लोगों से भेदभाव की शिकायतें सामने आ रही हैं.

DGP on Social discrimination
डीजीपी सीताराम मरड़ी

शिमला: कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में सामाजिक भेदभाव के भी मामले सामने आ रहे हैं. प्रदेश पुलिस के डीजीपी सीताराम मरड़ी ने ऐसे इस सामाजिक भेदभाव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

डीजीपी ने कहा है कि कर्फ्यू के दौरान यदि कोई समाजिक भेदभाव करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना था कि देखा गया है कि अस्पतालों, दुकानों और पब्लिक प्लेसिज पर लोगों से भेदभाव की शिकायतें सामने आ रही हैं. वहीं मकान मालिकों द्वारा विशेष वर्ग के लोगों को परेशान करने की भी शिकायतें मिली हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को चेताया है.

सीताराम मरड़ी ने सभी थानों के एसएचओ से अपील की है कि इलाके में सामाजिक सद्भाव सुनिश्चित करें. हिमाचल में फंसे बाहरी राज्यों के तमाम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details