हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करने वालो को डीजीपी का अल्टीमेटम, पकड़े जाने पर सीधा रद्द होगा पास - DGP sitaram mardi

डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा है कि कर्फ्यू पास का इस्तेमाल कई लोग पब्लिक ट्रांसपोटेशन के लिए कर रहे हैं. उन्होने ऐसे लोगो को चेताया है कि यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसका पास रद्द कर दिया जायेगा.

himachal police
कर्फ्यू पास का दुरुपयोग

By

Published : Apr 18, 2020, 9:05 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू के चलते लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. बिना कर्फ्यू पास के सड़क पर निकलने वाली गाड़ियों को बाउंड किया जा रहा है. वहीं कई लोग कर्फ्यू पास का दुरुपयोग भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों को डीजीपी हिमाचल ने चेतावनी दी है.

डीजीपी सीताराम मरड़ी ने कहा है कि कर्फ्यू पास का इस्तेमाल कई लोग पब्लिक ट्रांसपोटेशन के लिए कर रहे हैं. उन्होने ऐसे लोगों को चेताया है कि यदि ऐसा करते हुए कोई पाया गया तो उसका पास रद्द कर दिया जायेगा. बता दें जरूरी परिस्थितियों में ही प्रशासन द्वारा गाड़ियों का कर्फ्यू पास बनवाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग गाड़ियों में सवारियां भी ढो रहे हैं.

डीजीपी ने कहा है कि कोई भी यदि कर्फ्यू पास का दुरूपयोग करते हुए पाया गया तो पुलिस पास बनाने वाली अथॉरिटी से आग्रह करेगी की उसका कर्फ्यू पास रद्द कर दिया जाए. वहीं, डीजीपी नई लोगो से अपील की है की वह पीएम कोविड रिलीफ फंड व सीएम रिलीफ फंड में दान दें ताकि सरकार जरूरतमंदों की आसानी से मदद कर सकें.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के आगे बेबस अन्नदाता, फसल बचाने के लिए खेतों में उतरे बुजुर्ग किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details