हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार से श्रावण अष्टमी मेले की शुरुआत, श्रद्धालुओं को पालन करने होंगे ये नियम

श्रावण मेला (Shravan Mela) शुरू होने से पहले ही मां चिंतपूर्णी, श्री नैना देवी व ज्वालामुखी मंदिर में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों (Religious Places) के लिए गाइडलाइन जारी की है.

Shravan Ashtami fair starts from Monday, devotees will have to follow corona rules
फोटो

By

Published : Aug 8, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:50 PM IST

शिमला:सोमवार 9 अगस्त से श्रावण अष्टमी मेले (Shravan Ashtami Fair) की शुरुआत हो रही है. हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों (Religious Places) के लिए नए कोरोना गाइडलाइन जारी की है. सभी जिला के उपायुक्तों की ओर से एसओपी जारी कर दी गई है.

प्रदेश के विभिन्न धार्मिक स्थलों (Religious Places) में आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी मेले में शामिल होने के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट (RT-PCR negative report) लानी अनिवार्य है. हालांकि वैक्सीनेशन की दोनों डोज ले चुके लोगों के लिए निगेटिव रिपोर्ट से छूट रहेगी, लेकिन उन्हें अपनी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लेकर आना जरूरी होगा.

श्रावण मेला (Shravan Mela) शुरू होने से पहले ही मां चिंतपूर्णी, श्री नैना देवी व ज्वालामुखी मंदिर में प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. श्री नैना देवी (Shri Naina Devi) में श्रावण अष्टमी नवरात्र 9 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा. इस दौरान बाहरी राज्यों से भी श्रद्धालु खासकर पंजाब से यहां पहुंचते हैं.

प्रदेश सरकार (State Government) के आदेशों के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा (Una dc raghav sharma) और बिलासपुर उपायुक्त पंकज राय ने भी एसओपी जारी कर दी है. ऊना जिला के बॉर्डर (una border) पर एक बार फिर एनफोर्समेंट करने का खाका तैयार कर लिया गया है. जिसके तहत जिला प्रशासन 8 अगस्त की मध्य रात्रि से ही पंजाब से सटी जिला ऊना की सीमाओं पर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) चेक करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर देगा.

बिलासपुर उपायुक्त पंकज राय (Bilaspur Deputy Commissioner Pankaj Rai) ने आग्रह करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि किसी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी एसओपी का पालन करना होगा. बिना मास्क के मंदिर परिसर में किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी.

कोरोना काल (corona period) में प्रदेश सरकार की एसओपी (SOP) के मुताबिक श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन कराए जाएंगे. दर्शन करने के लिए मास्क (mask) लगाकर आना होगा. कोविड नियमों का पालन करने का आग्रह उन्होंने आने वाले श्रद्धालुओं से किया. नवरात्र के दौरान हवन यज्ञ, पूजा पाठ, प्रसाद, नारियल चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा मंदिर के आसपास ढोल नगाड़ा बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

श्री नैना देवी क्षेत्र को श्रावण नवरात्रि के दौरान 9 सेक्टर (Sector) में बांटा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट (Sector Magistrate) और डीएसपी रैंक (DSP rank) के अधिकारी तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ें-Landslide in bharmour: पहाड़ दरकने से फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, लोगों में हड़कंप

Last Updated : Aug 8, 2021, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details