हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन के विकास के लिए सरकार प्रयासरत, हिमाचल में युवाओं को रोजगार के अवसर: CM जयराम - Eco tourism

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य में पर्यटन विकास को लेकर एक प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि ईको, सांस्कृतिक, धार्मिक और साहसिक पर्यटन पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है.मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली, धर्मशाला में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए सरकार ने ‘नई राहें नई मंजिलें’ योजना शुरू की है.

पर्यटन के विकास के लिए सरकार प्रयासरत, हिमाचल में युवाओं को रोजगार के अवसर: CM जयराम

By

Published : Aug 17, 2019, 7:58 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य में पर्यटन विकास को लेकर एक प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि ईको, सांस्कृतिक, धार्मिक और साहसिक पर्यटन पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध सम्भावनाओं का दोहन करने का प्रयास कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र को ईको पर्यटन, कांगड़ा जिला के बीड़-बिलिंग को पैराग्लाइडिंग और साहसिक खेलों के गन्तव्य, पौंग डैम को जल क्रीड़ाओं और जिला शिमला के चांशल क्षेत्र को शीतकालीन खेलों और स्कीइंग के रूप में विकसित करेगी.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर को शिव धाम के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित किए जाएंगे, जो पर्यटकों व क्षेत्र की जनता के लिए विशेष आकर्षण होंगे. इस परियोजना के अंतर्गत शहर में झील को भी विकसित किया जाएगा, जहां पर गंगा आरती की तर्ज पर ब्यास आरती शुरू की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे शिमला, मनाली, धर्मशाला में पर्यटकों का दबाव कम करने के लिए सरकार ने ‘नई राहें नई मंजिलें’ योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के नए पर्यटन स्थलों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

ये भी पढ़े: मानसून सत्र से पहले इस दिन होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details