शिमला: प्रदेश सरकार पर्यटन के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य में पर्यटन विकास को लेकर एक प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि ईको, सांस्कृतिक, धार्मिक और साहसिक पर्यटन पर विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध सम्भावनाओं का दोहन करने का प्रयास कर रही है, जिससे युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी जिला के जंजैहली क्षेत्र को ईको पर्यटन, कांगड़ा जिला के बीड़-बिलिंग को पैराग्लाइडिंग और साहसिक खेलों के गन्तव्य, पौंग डैम को जल क्रीड़ाओं और जिला शिमला के चांशल क्षेत्र को शीतकालीन खेलों और स्कीइंग के रूप में विकसित करेगी.