शिमला:हिमाचल में कुछ दिनों बाद आपको चाहे मां ज्वाला जी का दरबार हो या फिर मां चिंतपूर्णी और बगलामुखी का सभी की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी. राज्य सरकार प्रदेश के सभी मंदिरों का विकास करेगी,इसको लेकर सरकार ने मास्टर प्लान बनाने की तैयारी कर ली है.वहीं, माता चिंतपूर्णी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा.मंदिर से मुबारकपुर तक की सड़क पर रोड साइड सुविधाएं तैयार करने के लिए भी काम शुरू हो चुका है.
सभी मंदिरों का विकास मास्टर प्लान के साथ:दर असर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार कोडिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक सुदर्शन बबलू के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल सरकार सभी मंदिरों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाएगी ,ताकि सिस्टमैटिक तरीके से विकास किया जा सके. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल के मंदिरों को विकसित करने के कार्य अब एक साथ मास्टर प्लान के तहत ही करवाए जाएंगे.
छोटे-छोटे कामों से नहीं हुआ विकास:उन्होंने कहा कि मंदिरों में अभी तक छोटे-छोटे कार्य अलग -अलग हिस्सों में किए जाते रहे हैं. जिन पर काफी पैसे भी खर्च हुए, लेकिन सभी तरह की सुविधाएं अभी तक इन मंदिरों में नहीं है. उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी का मंदिर पूरे देश में सुविधाओं के लिए जाना जाता है. सरकार भी चाहेगी यहां के मंदिरों की व्यवस्था मास्टर प्लान के तहत हो.
माता चिंतपूर्णी का बनेगा भव्य मंदिर: उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर के बारे में जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए गए कि मंदिर का पानी और सीवरेज के लिए मास्टर प्लान तैयार कर उनकी कंबाइंड डीपीआर मंजूर कराई जाए. उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में निर्माण के लिए 7.32 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं और इसको विकसित करने के लिए 5.46 करोड़ रुपए की लागत से 1669 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया गया है.