देवभूमि सवर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर. शिमला:हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की मांग एक बार फिर से उठने लगी है. जिसके लिए लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं. इसी कड़ी में आज देवभूमि सवर्ण संगठन की आक्रोश पैदल रैली धर्मशाला से शिमला पहुंची. इस दौरान देवभूमि सवर्ण संगठन ने छोटा शिमला में प्रदर्शन भी किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
देवभूमि सवर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की सुक्खू सरकार प्रदेश में जातीय भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से पूछना चाहते हैं कि क्या सवर्ण समाज के बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर नहीं हो सकते. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारी इस समानता की लड़ाई में सब लोग साथ दें और अपने बच्चों के भविष्य का नवनिर्माण करें. नहीं तो आने वाली पीढ़ियां आपको कोसती रहेंगी.
उन्होंने कहा कि आज तक स्कूल से लेकर, रोजगार के क्षेत्र और सभी क्षेत्रों में आरक्षण के आधार पर बंटवारा होता आया है. इसे खत्म करने के लिए लगातार वे पैदल मशाल यात्रा कर रहे हैं और वे राज्य और प्रदेश सरकार से आग्रह करते हैं कि इस ओर ध्यान दिया जाए. साथ ही आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए. उन्होंने कहा कि सचिवालय के बाहर भी देवभूमि सवर्ण संगठन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान वे सरकार को भी ज्ञापन सौंपेंगे. वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते साल देवभूमि सवर्ण संगठन ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था और तारा देवी से पैदल यात्रा शिमला तक की थी जो कि क्रॉसिंग के पास पुलिस ने रोक दी थी. तब सवर्ण संगठन ने चक्का जाम किया था और पथराव भी किया था जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवभूमि सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन अब एक बार फिर संगठन आयोग की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आई है और आने वाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:तिब्बतियों की कुल्लू में रैली: चीन के खिलाफ नारेबाजी कर की आजादी की मांग