हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CORONAVIRUS: स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश चंद कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद कोरोना पॉजटिव आए हैं. कोरोना के लक्षण (Symptoms of Corona) दिखने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला में मंगलवार को 30 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive ) आए हैं. इसके अलावा 2 लोगों की मौत हुई है.

By

Published : Jun 23, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 5:16 PM IST

Dr Ramesh Chand
डॉ रमेश चंद

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Himachal Pradesh Health Department) के उपनिदेशक डॉ. रमेश चंद कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) आए है. कोरोना काल में वह मरीजों की सहायता करने के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं. कोरोना के लक्षण (Symptoms of Corona) दिखने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. डॉ रमेश चंद ने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है.

कोरोना काल में निभाई विशेष भूमिका

बता दें कि उनके पास कोविड स्टोर का चार्ज है. कोरोना जैसी संकट की घड़ी में उन्होंने बिना रूके बिना थके लोगों के लिए काम किया है. उनके जरिए ही प्रदेश के सभी अस्पतालों में कोरोना से लड़ने की सामग्री का वितरण किया जा रहा था. ऑक्सीजन सिलेंडर हो या वेंटिलेटर इन्ही के माध्यम से विदेशों से शिमला पहुंचाए जा रहे है. बता दें कि रमेश चंद कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं.

गौरतलब है कि शिमला में मंगलवार को 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमे 7 मामले जुब्बल कोटखाई, 5 रोहड़ू, 1 अनाडेल, 1 लालपानी, 1 मालरोड, 2 आईजीएमसी, 2 मिलिट्री अस्पताल, 4 मतियाना, 1 नेरवा, 2 कुमारसैन, 2 सुन्नी, 1 लाहौल स्पीति और 1 मामला बिलासपुर से पॉजिटिव पाया गया है.

2 लोगों की कोरोना से मौत

इसके अलावा जिला में 2 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी सीएमओ शिमला डॉक्टर सुरेखा चोपड़ा ने दी है. उन्होंने कहा कि65 साल के एक व्यक्ति जो की कसौली सोलन के रहने वाले थे उनकी मौत हो गई है. मरीज को 17 जून को आईजीएमसी (IGMC SHIMLA) में एडमिट किया गया था. जिसकी मंगलवार सुबह मौत हो गई. मरीज को वैक्सीन नहीं लगाई गई थी. वहीं दूसरा मामला 66 साल के कुल्लू के व्यक्ति का है. मरीज को 17 जून को आईजीएमसी लाया गया था, जिसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:पिता वीरभद्र सिंह के BIRTHDAY पर विक्रमादित्य का पोस्ट, 'दिलों के राजा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'

Last Updated : Jun 23, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details