शिमला:राजधानी शिमला में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. रोहडू के स्कूल में 10 छात्र कोरोना पॉजिटिव (Student Corona Positive) पाए गए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. प्रशासन टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच स्तरीय रणनीति पर काम करने जा रहा है.
इसके तहत सभी एसडीएम को उपायुक्त ने कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Aditya Negi) ने आदेश जारी कर बताया कि जिला में बढ़ते कोविड-19 मामलों को ध्यान में रखते हुए नो मास्क, नो सर्विस नीति का सख्ती से पालन करना आवश्यक रहेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए फेस कवर या मास्क का उपयोग करने वाले लोगों को ही सार्वजनिक, निजी, परिवहन, ट्रेन, बस, टैक्सी आदि में बैठने की अनुमति होगी.
इसके साथ ही अस्पतालों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों तथा दुकानों आदि में सेवाएं प्राप्त करने वाले लोगों के लिए भी यह नीति लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 (COVID-19) के प्रभावी प्रबंधन के उद्देश्य से टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच स्तरीय रणनीति पर लगातार ध्यान केंद्रित करना होगा.