हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जून 2024 तक पूरा होगा प्रदेश की सबसे बड़ी कुरपन खड्ड उठाए पेयजल योजना का निर्माण कार्य: मुकेश अग्निहोत्री - जल शक्ति व परिवहन विभाग की बैठक

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति और परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी कुरपन खड्ड उठाऊ पेयजल परियोजना का निर्माण कार्य जून 2024 से पहले पूरा कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया जाएगा. (Deputy CM Mukesh Agnihotri).

meeting of Jal Shakti and Transport Department
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

By

Published : Jun 12, 2023, 10:03 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला के ठियोग में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति व परिवहन विभाग की बैठक की समीक्षा की. जल शक्ति विभाग की बैठक में उप-मुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को ठियोग क्षेत्र के लिए लूहरी डैम से सिंचाई परियोजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण से क्षेत्र की लगभग 26 पंचायतें लाभान्वित होंगी. उन्होंने कहा कि ठियोग क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था पर कम कार्य किया गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए ठियोग में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे ताकि क्षेत्र में लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो सके. डिप्टी सीएम ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत लगभग 600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं.

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी कुरपन खड्ड उठाऊ पेयजल परियोजना का निर्माण कार्य ठियोग विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है. 315 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन कुरपन खड्ड उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिसका निर्माण कार्य जून 2024 से पहले पूरा कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया जाएगा. इस परियोजना पर लगभग 245 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि परियोजना से क्षेत्र की 53 पंचायतें लाभान्वित होंगी. परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए विभाग प्रयासरत है, जिसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. परियोजना की कुल लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है जिसमे से आधे से अधिक का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि परियोजना के निर्माण कार्य में राष्ट्रीय हाईवे के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए 16 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है, जिसके उपरांत अब निर्माण कार्य में और अधिक तेजी आएगी.

लूहरी डैम से सिंचाई परियोजना की डीपीआर तैयार करने के निर्देश:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अमृत मिशन के अंतर्गत 18 करोड़ रुपए ठियोग क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण पर खर्च किए जायेंगे जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ठियोग में सीवरेज परियोजना का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिस पर अब तक लगभग 7 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है. उन्होंने अधिकारियों को इस परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इसे समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा सके. इसके अतिरिक्त ठियोग क्षेत्र में थाथल पेयजल परियोजना पर 8 करोड़ रुपए की राशि व्यय को जा रही है जिससे क्षेत्र की लगभग 13 पंचायतें लाभान्वित होंगी.

ठियोग बस अड्डे का निर्माण कार्य अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश:एचआरटीसी एवं परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ठियोग बस अड्डे का निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अगस्त 2023 से पहले निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए ताकि बस अड्डे को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया जा सके. उन्होंने कहा कि ठियोग डिपो में निगम की 18 बसें है जो 40 रूट पर अपनी सेवाएं लोगो को दे रही हैं और आने वाले समय में ठियोग डिपो को ओर बसे उपलब्ध करवाने के भी प्रयास किए जायेंगे. उन्होंने बताया कि नए बस अड्डे में चार्जिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में यहां पर इलेक्ट्रिक बसों को भी चलाया जा सके.

उप-मुख्यमंत्री ने ठियोग में प्रस्तावित पार्किंग एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स साइट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि पार्किंग के निर्माण कार्य पूर्ण होने से यहां पर हर दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी. मुकेश अग्निहोत्री ने लोगों की समस्याएं भी सुनी और कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं पर उचित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में गाड़ियों के नंबर के लिए नए E-Auction System के बाद परिवहन विभाग ने कमाए 1.04 करोड़: अग्निहोत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details