हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने की जल शक्ति और परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश - hp news hindi

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति और परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निवर्हन करें.(Deputy CM Mukesh Agnihotri)

Mukesh Agnihotri held meeting
Mukesh Agnihotri held meeting

By

Published : Dec 18, 2022, 7:53 PM IST

शिमला:हिमाचल के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को जल शक्ति और परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, जिनमें दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. जल शक्ति विभाग की बैठक में अधिकारियों से उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निवर्हन करें और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में निरंतर प्रयासरत रहें. (Deputy CM Mukesh Agnihotri)

बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई. इस बैठक में सचिव जल शक्ति अमिताभ अवस्थी, विभाग के प्रमुख अभियंता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. इसके उपरांत उप-मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली व विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को और सुलभ एवं सुगम बनाने की दिशा में एक नई सोच एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने पर बल दिया. बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आर.डी. नजीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक संदीप कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

बता दें कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में अभी कैबिनेट का विस्तार होना है. तब तक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विभागों का आवंटन कर रखा है. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठकें करनी शुरू कर दी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जाने से पहले वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार को प्राथमिकताओं पर काम करने के निर्देश दिए थे, अब दिल्ली से लौटने के बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता से जुड़े कार्यों को करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:पच्छाद से रीना कश्यप की दूसरी जीत पर धन्यवाद कार्यक्रम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जताया जनता का आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details