शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का रामपुर प्रवास के दौरान ठियोग और नारकंडा आगमन पर लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निपटारे के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी दिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि ठियोग क्षेत्र के लिए निर्माणाधीन कुल्लू जिला के निरमंड तहसील की कुरपन खड्ड लिफ्ट वाटर स्कीम निर्माण कार्य तकरीबन 65 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है, जिसको दिसंबर 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि ठियोग इलाके के लिए कुल्लू जिले के निरमंड तहसील की कुरपन खड्ड से पानी लिफ्ट कर लाया जा रहा है. कुपरन खड्ड में पर्याप्त पानी है और इससे निरमंड के कई इलाकों के लिए पेयजल योजना के साथ ही निरमंड के साथ लगते इलाकों में सिंचाई योजनाएं भी बनाई गई है. इस योजना के पूरा होने से ठियोग इलाके में पर्याप्त पानी मिलने लगेगा और लोगों को पानी की कमी नहीं होगी.
जल शक्ति विभाग में चल रही स्टाफ की कमी होगी दूर: मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में पीने के पानी , सिंचाई एवं सीवरेज व्यवस्था के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में चल रही स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए जल्द रही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि विभागीय गतिविधियों के साथ लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्होंने ठियोग बस अड्डे के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इसका अंतिम चरण पर है, जिसे जल्द ही लोगों को समर्पित किया जायेगा. लोगों की अन्य मांगों पर उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागीय योजनाओं का रोडमैप तैयार किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर कोने में बेहतर सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जा सके.