शिमला:पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के बयान पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने तीखा वार किया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि जयराम ठाकुर (Leader of opposition Jairam Thakur) हार नहीं पचा पा रहे हैं. इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. जयराम ठाकुर ने बीते दिनों मंडी में कहा था कि कांग्रेस सरकार पांच साल भी नहीं चल पाएगी, इसलिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए.
मुकेश अग्निहोत्री ने बीजेपी को नसीहत (Mukesh Agnihotri on Himachal BJP) दी है कि वह जनादेश का सम्मान करना सीखें और सत्ता से बाहर बैठकर रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मजबूत है. हमारे पास 40 विधायकों का सप हैं. उन्होंने कहा कि जयराम आंकड़े पेश कर रहे हैं कि जीत का थोड़ा सा मार्जिन था, लेकिन उनको यह समझना चाहिए कि कांग्रेस को बीजेपी से 15 सीटें ज्यादा मिली हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभी तो पहला विधानसभा सत्र भी नहीं हुआ है. अभी एमएलए शपथ लेंगे, स्पीकर का चुनाव होना है. लेकिन बीजेपी की इतनी जल्दी ही सत्ता के लिए व्याकुलता बढ़ गई है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस में कोई अस्थिरता नहीं है, यह एक स्थिर सरकार है, जो पूरे पांच साल चलेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जयराम और बीजेपी नेता मुंगरी लाल के सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरे होने वाले नहीं है.