शिमला:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति के अधिकारियों से कहा है के वे सभी विधानसभा क्षेत्रों के होने वाले कार्यों का रोडमैप तैयार करेंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने आज जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अफसरों को जल जनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कंपने चलाने के लिए भी कहा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में विभाग के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि विभाग हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करेगा ताकि विभिन्न स्तर पर जारी कार्यों का विस्तृत विवरण प्राप्त होने के साथ ही इन कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके. डिप्टी सीएम ने जल जनित रोगों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए सोशल मीडिया, फोक मीडिया, विज्ञापन जैसे माध्यमों का अधिकाधिक इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इससे आगामी मानसून में होने वाले जल जनित रोगों से बचाया जा सकेगा.