हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग के साथ की बैठक, अफसरों से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रोडमैप तैयार करने के दिए निर्देश

आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में डिप्टी सीएम ने विभाग के विभिन्न कामों का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए.

Deputy CM Mukesh Agnihotri
मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग के साथ की बैठक.

By

Published : May 14, 2023, 9:55 PM IST

शिमला:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जल शक्ति के अधिकारियों से कहा है के वे सभी विधानसभा क्षेत्रों के होने वाले कार्यों का रोडमैप तैयार करेंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने आज जल शक्ति विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने अफसरों को जल जनित रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कंपने चलाने के लिए भी कहा. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विभागीय अधिकारियों को प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में विभाग के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि विभाग हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करेगा ताकि विभिन्न स्तर पर जारी कार्यों का विस्तृत विवरण प्राप्त होने के साथ ही इन कार्यों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके. डिप्टी सीएम ने जल जनित रोगों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए सोशल मीडिया, फोक मीडिया, विज्ञापन जैसे माध्यमों का अधिकाधिक इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इससे आगामी मानसून में होने वाले जल जनित रोगों से बचाया जा सकेगा.

मुकेश अग्निहोत्री ने बारिश एवं हिम जल संचय, अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्ज एवं स्रोत स्थिरता की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेयजल की गुणवत्ता और जल संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल के साथ-साथ सिंचाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं इसमें सुधार की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि बेहतर एवं सुलभ सिंचाई सुविधा से प्रदेश के किसानों की आर्थिकी में भी बढ़ोतरी सुनिश्चित हो सकेगी.

इस बैठक में निर्माणाधीन विभिन्न विकासात्मक कार्यों की सर्कल वाइज चर्चा की गई. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ने सभी विकासात्मक परियोजनाओं को गति प्रदान करने और उनको समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में जल शक्ति विभाग के ईएनसी (प्रमुख अभियंता) संजीव कौल, सभी चीफ इंजीनियर (मुख्य अभियंता) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

Read Also-उद्योगपतियों से जरूरी प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की शर्त खत्म करने पर सरकार कर रही विचारः मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details