शिमला:हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घर पर टहलते वक्त फिसलकर गिरने से चोटिल हो गए. वहीं, उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट आई है, जहां 2 टांके लगाने पड़े हैं. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को आईजीएमसी अस्पताल के स्पेशल वार्ड के कमरा नंबर 633 में रखा गया था. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.
डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया और इलाज करने के बाद उन्हें घर भेज दिया. IGMC के एमएस डॉ. राहुल राव ने बताया कि उप मुख्यमंत्री आईजीएमसी आए थे उनके सिर में चोट लगी थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है. बता दें कि आज शाम उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घर पर टहल रहे थे, इसी बीच उनका पैर फिसला और वे चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए तुरंत आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया.
वहीं, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने चोटिल होने की खबर खुद सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि- हादसे में सिर पर चोट लगी है. प्रदेश भर से साथियों के संदेश प्राप्त हो रहे है. आप सभी का धन्यवाद. माता चिंतपूर्णी हमेशा हमारे अंग- संग है.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की CT स्कैन रिपोर्ट के आधार पर अगला ट्रीटमेंट प्लान किया जाएगा. एहतियात के तौर पर उन्हें डॉक्टर्स की टीम ने सावधानियां बरतने के बारे में ब्रीफ किया है. वहीं, डिप्टी सीएम ने अपने समर्थकों के लिए सोशल मीडिया पर संदेश दिया है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक हादसे में उनके सिर पर चोट लगी है. प्रदेश भर से साथियों के संदेश प्राप्त हो रहे है. आप सभी का धन्यवाद. माता चिंतपूर्णी हमेशा हमारे अंग- संग है. इस हादसे के बाद शायद मुकेश अग्निहोत्री आज बजट सत्र में भाग न ले पाएं. डॉक्टर्स की टीम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद डिप्टी सीएम के स्वास्थ्य को लेकर सलाह देगी.
Read Also-ALERT! हिमाचल में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, मंगलवार को आए 140 नए मामले, 574 पहुंचे एक्टिव केस