हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी CM ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, थरोच से दिल्ली बस सेवा शुरू करने का दिया भरोसा - Deputy CM Review Meeting

हिमाचल के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को जुब्बल कोटखाई एवं रोहड़ू विस क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक (Deputy CM Mukesh Agnihotri Review Meeting) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा विभागों में खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए. वहीं, थरोच से दिल्ली बस सेवा को शुरू करने पर विचार करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर...

Deputy CM Mukesh Agnihotri Review Meeting
डिप्टी सीएम ने जुब्बल में जल शक्ति विभाग व के अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : May 23, 2023, 10:09 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में जुब्बल कोटखाई एवं रोहड़ू विस क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. दरअसल, आज हाटकोटी रेस्टहाउस में जल शक्ति विभाग एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जल शक्ति विभाग एवं हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की विस्तृत रूपरेखा रखी.

थरोच से दिल्ली बस सेवा को शुरू करने पर होगा विचार:समीक्षा बैठक के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि थरोच से दिल्ली बस सेवा को शुरू करने पर विचार किया जाएगा. ताकि यहां के लोगों को इस बस सेवा से आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने बताया कि एचआरटीसी डिपो रोहड़ू के अंतर्गत 169 बस रूट पर 119 बसों को चलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, रोहड़ू डिपो को हाल ही में 10 नई बसें उपलब्ध करवाई गई हैं. वहीं नेरवा बस डिपो के अंतर्गत 69 रूट पर 51 बसे अपनी सेवाएं लोगों को प्रदान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि रोहड़ू एवं नेरवा एचआरटीसी बस डिपो में स्टाफ की कमी का मामला सामने आया है जिसको पूरा करने के लिए प्रयास किए जायेंगे ताकि निगम दूर दराज क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा सके.

जुब्बल-कोटखाई में 19 परियोजनाओं पर चल रहा काम:मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत 125 करोड़ रुपए की लागत से 28 परियोजनाओं की स्वीकृति प्राप्त की गई थी जिसमें से 19 परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 9 परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है. वहीं रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 पेयजल परियोजना का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं. उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके. डिप्टी सीएम ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके.

विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर की गई विस्तृत चर्चा:उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जुब्बल कोटखाई एवं रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र की विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि आवश्यकता अनुरूप लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके. इस बैठक में जल शक्ति विभाग के अंतर्गत चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अरविंद सूद, अधिशाषी अभियंता यशपाल ठाकुर, बीबी गुप्ता, हिमाचल क्षेत्रीय प्रबंधक रोहड़ू राजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:Bilaspur: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर का किया दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details