शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मुकेश अग्निहोत्री ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. ऐसे में हिमाचल को नए मुख्यमंत्री के साथ साथ पहली बार उप मुख्यमंत्री भी मिल गया है. बता दें कि शिमला के रिज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे. हिमाचल के सीएम सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का परिवार भी इस दौरान मौजूद रहा.
पहली बार हिमाचल में डिप्टी सीएम:हिमाचल में पहली बार डिप्टी सीएम बनाया गया है. पत्रकारिता से राजनीति में आए मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल की राजनीति में पहले उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया जबकि मुकेश अग्निहोत्री को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी थी. हिमाचल विधानसभा में हुई विधायक दल की बैठक में ये फैसला हुआ है. इस बैठक में कांग्रेस के सभी 40 विधायक, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे. (Deputy CM Mukesh Agnihotri) (SUKHVINDER SINGH SUKHU CM OF HP)
5वीं बार विधायक:मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस 5वीं बार विधायक बने हैं. साल 2003 में कांग्रेस के टिकट पर संतोषगढ़ विधानसभा क्षेत्र (अब हरोली) से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल इसके बाद मुकेश अग्निहोत्री ने साल 2007, 2012, 2017 में भी चुनाव जीता है. इस तरह वो ऊना जिले की हरोली सीट से लगातार पांचवी बार विधायक बने हैं. मुकेश अग्निहोत्री की छवि तेज तर्रार नेता की रही है.