शिमला: प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से 48 सीएंडवी शिक्षकों को नियमित किया गया है. नियमितीकरण के आदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं. जारी की गई सूची में उन शिक्षकों के शिक्षा में शामिल है जो 3 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.
आरएनपी नियमों के तहत 30 सितंबर 2020 तक 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले 48 पीएनबी शिक्षकों को विभाग की ओर से निर्मित किया गया है और इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जिन शिक्षकों को नियमित किया गया है उसमें एलटी, शास्त्री डीएम व पैट शिक्षकों कि नियमितीकरण के आदेश जारी किए गए है.
इसमें 17 एलटी, 22 शास्त्री, 8 डीएम पर 1 पैट शिक्षक शामिल हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी की गई अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि इन सीएंडवी शिक्षकों को आर एंड पी नियमों के अनुसार स्वीकृत रिक्त पदों के तहत अनुबंध आधार पर नियुक्त किया गया था जिन्हें अब नियमित किया गया है.
इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से 30 सितंबर 2020 तक 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले जेबीटी शिक्षकों को भी नियमित किया गया है. नियमित किए गए इन शिक्षकों में 11 शिक्षक शामिल है. इन जेबीटी शिक्षकों को भी आरएंडपी नियमों के अनुसार स्वीकृत रिक्त पदों के तहत अनुबंध आधार पर स्कूलों में नियुक्त किया गया था.