शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से डीएलएड की ट्रेनिंग कर रहे छात्रों की कोविड 19 कई वजह से रद्द कर दी गई हैं. इन परीक्षाओं को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है. सरकार की ओर से परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लेने के बाद सर्व शिक्षा अभियान की ओर से एचपी बोर्ड को भी परीक्षाओं को रद्द करने के बारे पत्र लिख दिया है.
सर्व शिक्षा अभियान की ओर से बोर्ड को कहा गया है कि परीक्षाओं को लेकर कोई तैयारी ना करें अभी परीक्षाएं नहीं होगी. डीएलएड कोर्स की परीक्षाओं को रद्द करने के पीछे की एक वजह यह भी है कि कोविड की वजह से डाइट केंद्रों में भी छात्रों की कक्षाएं नहीं लग पाई है और छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया ऐसे में छात्रों की परीक्षाएं करवाना संभव नहीं हैं.
विभाग की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं कि मार्च तक छात्रों के ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जाए ओर रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएं. परीक्षाओं को रद्द करने के साथ ही डीएलएड के सिलेबस में भी कटौती की जा सकती है. इसको लेकर एचपी बोर्ड, समग्र शिक्षा विभाग और डाइट केंद्रो के शिक्षाविद प्रपोजल बनाएंगे. सिलेबस में जो चीजें बार-बार रिपीट हो रही है उन्हें हटाया जाएगा. डीएलएड कोर्स में 22 विषय हैं. सिलेबस में हिंदी, संस्कृत के अलावा कला और स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले हर विषय को शामिल किया गया है. इन विषयों में कटौती विभाग की ओर की जा सकती है.