शिमलाः सरकार की योजना जिसमें मरीजों को घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके इसके लिए डेंटल कॉलेज शिमला ने प्रयास शुरू कर दिया है. डेंटल कॉलेज अब दूरदराज में गांवों में जाकर मरीजों को दांतों की बीमारी के प्रति जागरूक करेगा. इसके लिए डेंटल कॉलेज ने सरकार से मोबाइल वैन की मंजूरी मांगी थी और वह मंजूरी सरकार ने दे दी है.
गांव के लोग को मिलेगी सुविधा
अब डेंटल कॉलेज बस, मोबाइल वैन खरीदने की प्रक्रिया में जुट गया है. इससे पहले डेंटल कॉलेज नजदीक ही दन्त चिकित्सा शिविर लगता था लेकिन गांव के लोग दांतों के बीमारी के प्रति अनभिज्ञ रहते थे. इसका बात का पता तब लगता था जब दूरदराज के गांव से लोग दांतों की बीमारी के इलाज के लिए डेंटल कॉलेज पहुंचते थे. चिकित्सक जब उनसे पूछते थे कि दांतों के बीमारी के बारे के क्या जानते है तो मरीज नहीं बता पाते थे. इसी को देखते हुए डेंटल कॉलेज ने गांव में शिविर लगाने की सोची ओर मोबाइल वैन खरीदने के लिए सरकार से अनुमति मांगी.
जल्द डेंटल मोबाइल वैन वैन खरीद कर कैम्प लगाना होंगे शुरू