शिमला:प्रदेश में आम आदमी पार्टी के वादों और चुनावी घोषणाओं से नाराज पंजाब के टेट पास शिक्षकों ने शिमला में प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने शिमला के रिज मैदान पर धरना दिया और उसके बाद रिज मैदान से होते हुए शेरे पंजाब और फिर लोअर बाजार से सीटीओ तक रैली निकाली और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली में आम आदमी पार्टी पर 180 ईटीटी शिक्षकों पर प्रारंभिक भर्ती (ईटीटी 4500) के सभी लाभों को बहाल न करने के आरोप लगाए गए. (Punjab teachers protest against AAP in Shimla) (Punjab teachers rally in Shimla)
शिक्षकों का आरोप है कि ओडीएल शिक्षकों को नियमित करने का कोई ऑडर अभी तक नहीं दिया गया है. जिसके लिए आज सरकार के खिलाफ शिमला का रुख करना पड़ा. डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट यूनियन पंजाब का आरोप है कि आम आदमी पार्टी केवल सत्ता में आने के लिए लुभावनी घोषणाएं करती है. पंजाब में चुनाव के समय युवाओं और बेरोजगारों का वोट पाने के लिए शिक्षा के मुद्दे को उठाया और उसमें सुधार करने का आश्वासन दिया, जिसकी बदौलत आप सत्ता में आई. सत्ता में आते ही सरकार सबकुछ भूल गई. (Democratic Teachers Front Union Punjab) (Punjab teachers protest in Shimla)