हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समरहिल चौक पर भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग,जनवादी नौजवान सभा ने महापौर को सौंपा ज्ञापन - भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग

: समरहिल चौक पर (Shimla Summerhill Chowk)भगत सिंह की मूर्ति स्थापित करने ओर चौक का नाम भगत सिंह रखने की लंबे समय से जनवादी नौजवान सभा मांग कर रही है. सोमवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा ने नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल को ज्ञापन सौंपकर मूर्ति स्थापित करने की मांग की.

समरहिल चौक पर भगत सिंह की मूर्ति लगाने की मांग
Summerhill Chowk in Shimla

By

Published : Mar 21, 2022, 5:06 PM IST

शिमला:समरहिल चौक पर (Shimla Summerhill Chowk)भगत सिंह की मूर्ति स्थापित करने ओर चौक का नाम भगत सिंह रखने की लंबे समय से जनवादी नौजवान सभा मांग कर रही है. पिछले 5 सालों से इसको लेकर नगर निगम की महापौर को ज्ञापन सौंप जा रहा है. सोमवार को भी भारत की जनवादी नौजवान सभा ने नगर निगम शिमला महापौर सत्या कौंडल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से समरहिल वार्ड में शहीद भगत सिंह की मूर्ति लगाने व समरहिल चौक को भगत सिंह चौक बनाने की मांग की गई.

वहीं, साथ ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में जोंकि समरहिल वार्ड में स्थित है. वहां पर लगातार आवारा पशुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. प्रदेश विश्वविद्यालय में कुत्ते,बंदर,बैल,गाय आवारा घूमते हुए रोजाना देखे जा सकते , जिस कारण आए दिन छात्रों और कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.सभा के सचिव अमित कुमार ने नगर निगम पर शहीदों की अनदेखी करने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भगत सिंह की मूर्ति लगाने के लिए पूर्व की नगर निगम ने बजट रखा था ,लेकिन भाजपा शासित नगर निगम पांच सालों से इसको लेकर कुछ नहीं किया गया.आज भी ज्ञापन सौंपा गया और जल्द मूर्ति लगाने की मांग की गई.अगर मूर्ति नहीं लगाई गई तो अब आंदोलन को तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :बदलाव की संभावना! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब, मंगलवार को सोनिया गांधी के साथ होगी बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details