शिमला:प्रदेश में सरकार द्वारा कोरोना के मामले कम होने के बाद रियायतें दे दी हैं और दुकानें खोलने का समय 5 बजे तक निर्धारित लिया गया है, लेकिन कारोबारी सरकार से दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
शिमला व्यापार मंडल का कहना है कि कर्फ्यू में छूट देने के बाद बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटन शिमला पहुंच रहे, लेकिन यहां पर शाम 5 बजे दुकान बंद हो जाती है. जिससे कारोबारियों को जहां काफी नुकसान हो रहा है.
वहीं, पर्यटकों को भी सामान नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार को शाम 9 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए. शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने पर्यटकों को आने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन यहां दुकानें 5 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी है. जिससे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
मंगलवार को कैबिनेट की बैठक