हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला व्यापार मंडल ने की दुकानें खोलने का समय बढ़ाने की मांग, ये बताई वजह - शिमला शॉप्स न्यूज

शिमला में कारोबारी सरकार से दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. शिमला व्यापार मंडल का कहना है कि कर्फ्यू में छूट देने के बाद बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटन शिमला पहुंच रहे, लेकिन यहां पर शाम 5 बजे दुकान बंद हो जाती है. जिससे कारोबारियों को काफी नुकसान हो रहा है.

Shimla Vyapar Mandal News, शिमला व्यापार मंडल न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 21, 2021, 7:44 PM IST

शिमला:प्रदेश में सरकार द्वारा कोरोना के मामले कम होने के बाद रियायतें दे दी हैं और दुकानें खोलने का समय 5 बजे तक निर्धारित लिया गया है, लेकिन कारोबारी सरकार से दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

शिमला व्यापार मंडल का कहना है कि कर्फ्यू में छूट देने के बाद बाहरी राज्यों से काफी तादात में पर्यटन शिमला पहुंच रहे, लेकिन यहां पर शाम 5 बजे दुकान बंद हो जाती है. जिससे कारोबारियों को जहां काफी नुकसान हो रहा है.

वहीं, पर्यटकों को भी सामान नहीं मिल रहा है. ऐसे में सरकार को शाम 9 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए. शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने पर्यटकों को आने की अनुमति तो दे दी है, लेकिन यहां दुकानें 5 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी है. जिससे कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक

पहले ही एक महीने तक दुकानें बंद रखी गई थी. वहीं, अब जब कारोबार पटरी पर लौट रहा है तो सरकार की ओर से दुकानें खोलने का समय निर्धारित कर दिया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.

बाजार 5 बजे बंद होने से पर्यटक खरीददारी नहीं कर पा रहे

ऐसे में सरकार दुकानें खुली रखने का समय बढ़ाए और शनिवार और रविवार को भी बाजार खुले रखने के आदेश जारी करे, ताकि कारोबारियों को राहत मिल सके. बता दें कि शिमला में काफी तादात में पर्यटक पहुंच रहे हैं और होटल में 80 फीसदी तक ऑक्युपेंसी पहुंच गई है. माल रोड रिज मैदान पर देर शाम तक पर्यटक घूम रहे हैं, लेकिन यहां बाजार 5 बजे बंद होने से पर्यटक खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-जुब्बल-कोटखाई की रत्नाड़ी पंचायत पहुंचे MS DHONI, निहारेंगे गांवों की खूबसूरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details