शिमलाः 3 मई को हिमाचल प्रदेश सरकार ने 3 साल का अनुबंध पूरा कर चुके 12 लेक्चरर को नियमित कर प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. इसके बाद नियमितीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए इन लेक्चरर को सभी अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ अपना मेडिकल भी प्रस्तुत करना है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए हिमाचल शिक्षक महासंघ ने सरकार से मेडिकल प्रस्तुत करने को लेकर कुछ अतिरिक्त समय देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-नगर परिषद कुल्लू के वार्ड 8 को किया सैनिटाइज, लोगों को कोरोना को लेकर किया गया जागरूक
अस्पताल जाना खतरे से खाली नहीं
शिक्षक महासंघ का कहना है कि प्रदेश भर में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में जाकर मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल जाना खतरे से खाली नहीं है. इन सभी लेक्चरर ने अनुबंध पर सेवाएं शुरू करने से पहले भी मेडिकल प्रस्तुत किया था. ऐसे में शिक्षक महासंघ ने सरकार से कुछ समय तक छूट देने की मांग की है.
प्रदेश में लगातार बड़ रहा कोरोना का ग्राफ
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने इस बारे में शिक्षक महासंघ की ओर से 12 लेक्चरर को अनुबंध से नियमित करने पर आभार जताया है. पुंडीर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच फिलहाल अस्पताल जाना सुरक्षित नहीं है. इन दिनों अस्पताल में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जैसे ही प्रदेश में हालात सामान्य होंगे, तो शिक्षक अपना मेडिकल प्रस्तुत करेंगे.
ये भी पढ़ें-खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग आईजीएमसी में भर्ती, हीमोग्लोबिन में आई कमी