शिमला: बीते दिनों हुई ओलावृष्टि और बर्फबारी से बागवानी को काफी नुकसान हुआ है. शिमला जिला परिषद की बैठक में नुकसान का आकलन कर बागवानों को जल्द राहत देने का मुद्दा जिला परिषद के सदस्यों ने उठाया.
सरकार को भेजा नुकसान के आकलन का प्रस्ताव
बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा गया. प्रस्ताव में सरकार से अधिकारियों को फील्ड में भेज कर नुकसान का आकलन करने की मांग की गई. साथ ही बागवानों के केसीसी लोन माफ करने और प्रभावित बागवानों को मुफ्त में दवाई स्प्रे देने का आग्रह भी सरकार से किया गया. जिला परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेटका ने कहा कि ओलावृष्टि और बेमौसमी बर्फबारी ने बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है. बर्फबारी से जहां ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.