हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोई तो बचा लो! दिल्ली से खत्म नहीं हो रहा प्रदूषण, AQI 500 पार - दिल्ली प्रदूषण

15 नवंबर को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 पहुंच गया है. वहीं, प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.

delhi ncr pollution update news

By

Published : Nov 15, 2019, 1:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि हवा की गुणवत्ता मापने वाले तमाम पैमाने दिल्ली की खराब आबोहवा के सामने घुटने टेक चुके हैं. PM 10 हो या PM 2.5 जानलेवा स्तर तक पहुंच चुके हैं. वहीं दिल्ली का AQI 500 पार कर चुका है.

शुक्रवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में AQI 500 रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली से सटे एनसीआर की स्थिति भी गंभीर है. आईटीओ के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 489 रिकॉर्ड किया गया है.

बता दें कि प्रदूषण बढ़ने के कारण 14 और 15 नवंबर तक दिल्ली-NCR के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने दिल्ली और उससे सेट क्षेत्रों में हॉट-मिक्स प्लांट्स और स्टोन-क्रशर पर प्रतिबंध को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी पिछले दिनों 4 नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details