शिमला: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. राजनीतिक दल जनता को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से दिल्ली दौरे पर हैं. इस बीच मुख्यमंत्री गुजरात भी चुनाव प्रचार के लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री 2 दिसंबर को शिमला वापस लौटेंगे. आज सीएम ने दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली के कई क्षेत्रों में चुनावी रैलियां की. सीएम जयराम ने जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Delhi Municipal Corporation Election 2022) (cm Jairam thakur rally in delhi)
हिमाचल से भाजपा के नेताओं के बाद अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने गए हैं. मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत वार्ड-217 में भाजपा प्रत्याशी सनरिका शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि, दिल्ली के लोग इस बार झूठ बोलने वालों को सबक सिखाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जनता के आशीर्वाद से इन चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने वार्ड नंबर 217 दिलशाद कॉलोनी में भी जनसंपर्क यात्रा के माध्यम से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. उन्होंने लोगों से एमसीडी में भाजपा को बहुमत से लाने की अपील की. बता दें कि, 4 दिसंबर को दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.
इसके अलावा सीएम जयराम ने आज वार्ड नंबर 193 कौंडली से भाजपा प्रत्याशी मुनीश के पक्ष में चुनाव प्रचार एवं जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार भाजपा बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। यह विश्वास यहां की देवतुल्य जनता के उत्साह और समर्थन ने दिलाया है. उन्होंने कहा कि, निश्चित रूप से इस वार्ड से भाजपा प्रत्याशी की शानदार जीत होगी.