शिमला: दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. राजनीतिक दल जनता को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे का आज जूसरा दिन है. आज शाम साढ़े चार बजे जयराम ठाकुर दिल्ली के मोती नगर में टी प्वाइंट पर 'विजय संकल्प रोड शो' करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राजौरी गार्डन में ए ब्लॉक चौखंडी में विजय संकल्प रोड शो करेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मिनाक्षी लेखी, पीयूष गोयल, डॉ. हर्षवर्धन, भूपेंद्र यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद आज दिल्ली में विजय संकल्प रोड शो करेंगे. (cm Jairam thakur rally in delhi)
इससे पहले मंगलवार को हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली MCD चुनाव प्रचार में जुटे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही समीक्षा बैठक में एमसीडी चुनाव को लेकर काफी चिंतन-मंथन हुआ. (Himachal BJP President Suresh Kashyap) (Himachal Chief Minister Jairam Thakur)