हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांगी-भरमौर क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने की मुख्यमंत्री से भेंट

पांगी-भरमौर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की समम्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पांगी-भरमौर प्रदेश का सबसे दुर्गम क्षेत्र है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास की दृष्टि से इस क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान किया जाए.

cm jairam thakur
cm jairam thakur

By

Published : Dec 19, 2020, 9:52 PM IST

शिमलाःपांगी-भरमौर क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार क्षेत्र के लोगों को 1500 सोलर लाइट प्रदान करेगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास में भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर की अध्यक्षता में पांगी-भरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही.

विकास की दृष्टि से क्षेत्र को मिलेगा विशेष महत्व

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांगी-भरमौर प्रदेश का सबसे दुर्गम क्षेत्र है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास की दृष्टि से इस क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान किया जाए. प्रदेश सरकार जनजातीय, पिछड़े तथा दुर्गम क्षेत्रों के सर्वांगीण और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे प्रदेश के सभी लोग सरकार द्वारा शुरू की गई विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.

सुनिश्चित होगी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाएगी. जिससे सर्दियों के महीनों में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि न केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बल्कि चिकित्सा व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में क्षेत्र के लोगों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त उड़ाने सुनिश्चित की जाएंगी.

ऊर्जा संयंत्र के निर्माण का रखा मामले

भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र में 5 मेगावाट के ऊर्जा संयंत्र के निर्माण के मामले को रखा. उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों के बारे में भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में बदला-बदला रहेगा क्रिसमस, नहीं होंगे रात्रि कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details