शिमलाःपांगी-भरमौर क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार क्षेत्र के लोगों को 1500 सोलर लाइट प्रदान करेगी. यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सरकारी आवास में भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर की अध्यक्षता में पांगी-भरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही.
विकास की दृष्टि से क्षेत्र को मिलेगा विशेष महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांगी-भरमौर प्रदेश का सबसे दुर्गम क्षेत्र है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास की दृष्टि से इस क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान किया जाए. प्रदेश सरकार जनजातीय, पिछड़े तथा दुर्गम क्षेत्रों के सर्वांगीण और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे प्रदेश के सभी लोग सरकार द्वारा शुरू की गई विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.
सुनिश्चित होगी आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति