हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एशियन डेवलपमेंट बैंक का डेलिगेशन CM सुक्खू से मिला, एचपी शिवा प्रोजेक्ट को लेकर दी जानकारी - एशियन विकास बैंक

एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रोजेक्ट रेडिनेस फाइनेंसिंग (पीआरएफ) मिशन के दल ने एचपी शिवा परियोजना के लिए टीम लीडर, सुनई किम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मिशन के उद्देश्यों और फील्ड भ्रमण के के बारे में जानकारी दी.

एशियन डेवलपमेंट बैंक
एशियन डेवलपमेंट बैंक

By

Published : Mar 6, 2023, 8:38 PM IST

शिमला:एशियन विकास बैंक के प्रोजेक्ट रेडिनेस फाइनेंसिंग (पीआरएफ) मिशन के दल ने एचपी शिवा परियोजना के लिए टीम लीडर, सुनई किम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को मिशन के उद्देश्यों और फील्ड भ्रमण के के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1292 करोड़ रुपए की एचपीशिवा मुख्य परियोजना के प्रथम चरण के लिए 257 क्लस्टरों का चयन किया गया है.

इसके तहत 4000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बागीचे स्थापित कर करीब 15000 किसान व बागवानों को लाभान्वित करने का टारेगट रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 5 वर्षों में क्रियान्वित किया जाएगा और इसके तहत दो चरणों में लगभग 400 क्लस्टरों में कुल 6000 हेक्टेयर भूमि पर सब ट्रॉपिकल फलों के बागीचे स्थापित किए जाएंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कम ऊंचाई वाले निचले क्षेत्रों में उगाये जा सकने वाले अन्य विभिन्न फल पौधों को भी इस प्रोजेक्ट के तहत लगाने पर जोर दिया, ताकि क्षेत्र में फलों में विविधता को भी बढ़ाया जा सके.

ADB के अधिकारियों ने किया हिमाचल का दौरा:एशियन विकास बैंक में एचपीशिवा प्रोजेक्ट के लिए टीम लीडर सुनई किम ने कहा कि एचपीशिवा प्रोजेक्ट को बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद बैंक के पीआरएफ मिशन ने पायलट फेज में किये गये कार्यों की समीक्षा करने और मैन प्रोजेक्ट की तैयारियों को लेकर 26 फरवरी से 7 मार्च तक जिला कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के विभिन्न क्लस्टरों का दौरा किया है.

मिशन ने हिमाचल प्रदेश बागवानी रणनीति (2022-2030) और एचपी शिवा के तहत अन्य नीतिगत प्रयासों पर स्टेक होल्डर वर्कशाप में भी हिस्सा लिया. एशियन विकास बैंक के दल में कृष्णा रोतेला, डेनिस लोपेज, विकास गोयल, राबर्ट राउट, अनुज अग्रवाल और विजय अग्रवाल भी शामिल रहे. बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, बागवानी सचिव अमिताभ अवस्थी, बागवानी निदेशक संदीप कदम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर लगेगा वाटर सेस, नई एक्साइज पॉलिसी को भी कैबिनेट की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details