रामपुर/शिमला:रामपुर में बरसात के कारण आए दिन लगातार ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बद से बदतर होती जा रही है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. इसलिए सड़कों की समस्या को लेकर गुरुवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेश धीमान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव सोबती से मिला. इस दौरान उन्होंने रामपुर की विभिन्न पंचायतों में सड़कों की हालत सुधारने को लेकर अपनी बात रखी.
प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अभियंता को अवगत करवाया कि मझेवली से दोफदा व दानघाटी सड़क और राजपुरा से बड़ावली सड़क पर आए दिन वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. इन सड़कों पर बरसात के कारण गढ्ढे ही गड्ढे पड़ चुके हैं, जहां पानी इकट्ठा हो रहा है. ऐसे में अब यहां ग्रामीणों को अपने वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.
यहां सेब सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में सेब को मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राजपुरा से भड़ावली जाने वाली सड़क को बनकर लगभग 10 साल हो चुके हैं, लेकिन इस सड़क को अभी तक भी पक्का नहीं किया गया है. सड़क पर पड़े गढ्ढों में बरसात का पानी रुक रहा है. ऐसे में इन सड़कों पर वाहन चलाने में कई दिक्कतें पेश आ रही हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने इन सड़कों को ठीक करने की मांग की है. वहीं, अधिशासी अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल को राजपुरा से भड़ावली जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस पर काम जल्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मझौली से दोफदा दानघाटी जाने वाली सड़क का काम अभी ठेकेदार कर रहा है. इस सड़क के खराब होने पर ठेकेदार से सड़क को दुरुस्त करने का काम करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:काजा से एयरलिफ्ट कर IGMC लाए गए घायलों का इलाज जारी, स्थिति पहले से बेहतर