हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल मंत्रिमंडल बैठक: 31 मार्च तक मिड-डे मील बंद, PWD में इन 150 पदों पर होगी भर्ती - Himachal Pradesh Cabinet meeting on 2 February

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. बजट सत्र में 17 बैठकें आयोजित करवाई जाएंगी. 31 मार्च, 2021 तक मिड डे मील योजना बंद रहेगी.

Himachal cabinet meeting 2021
हिमाचल मंत्रिमंडल बैठक 2021

By

Published : Feb 5, 2021, 7:09 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक हुई. सीएम जयराम ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके साथ ही बजट सत्र से लेकर विभिन्न भर्तियां से जुड़े हुए कई अहम फैसले लिए गए.

  • 26 फरवरी से 20 मार्च, 2021 तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बजट सत्र में 17 बैठकें आयोजित करवाई जाएंगी.
  • बैठक में जिला मंडी की सरकाघाट उप-मण्डल में सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को 8 फरवरी, 2021 से खोलने का निर्णय लिया गया.
  • प्रदेश के किसी शैक्षणिक संस्थान में यदि कोई अध्यापक/कर्मचारी या विद्यार्थी कोविड-19 पाॅजिटिव पाया जाता है, तो संस्थान 48 घण्टों के लिए बंद रहेगा और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सेनिटाजेशन के बाद खोला जाएगा.
  • मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 फरवरी, 2021 से छठी और सातवीं कक्षाओं के विद्यार्थी भी पढ़ाई के लिए अपने स्कूलों में उपस्थित होंगे और पहली से चैथी कक्षा के विद्यार्थी अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित रहेंगे.
  • मंत्रिमंडल ने मिड-डे-मील योजना के तहत स्कूलों में पका हुआ भोजन 31 मार्च, 2021 तक भी बंद रखने का निर्णय लिया है. इस अवधि के दौरान विद्यार्थियों को सूखा राशन प्रदान किया जाएगा और खाना पकाने की लागत लाभार्थियों/अभियार्थियों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी. वर्ष 2021-22 का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2021 से शुरू होगा.
  • बैठक में जिला ऊना के टाहलीवाल में उद्योग विभाग की 20 कनाल और एक मरला भूमि जनरल इंजीनियरिंग क्लस्टर स्थापित करने के लिए सालाना एक रुपये प्रति वर्ग मीटर लीज पर 30 वर्ष की अवधि के लिए हरोली औद्योगिक अधोसंरचना विकास संस्था के पक्ष में देने का निर्णय लिया गया.
  • मंत्रिमंडल ने कानून, व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस में दैनिक आधार पर बद्दी जिला पुलिस में 30 होमगार्ड स्वयं सेवकों को तैनात करने को भी स्वीकृति प्रदान की.
  • हिमाचल प्रदेश कराधान (सड़क द्वारा कतिपय माल के वहन पर) नियम 2021 को हिमाचल प्रदेश कराधान (सड़क द्वारा कतिपय माल के वहन पर) नियम 1993 को रद्द कर तैयार करने को स्वीकृति प्रदान की ताकि करों के सभी भुगतान, मांग अथवा अन्य राशि को इलैक्ट्राॅनिक माध्यम के अतिरिक्त मैनुअल माध्यम से किया जा सके.
  • मंत्रिमंडल ने प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में मरीजों की सुविधा के लिए एक-एक आधुनिक एंबुलेंस (रोगी वाहन) को 3 माह के लिए मैसर्ज जीवीके ईएमआरआई कंपनी के माध्यम से चलाने को भी अनुमति प्रदान की.
  • इस बैठक में राइट ऑफ वे पाॅलिसी-2021 के प्रारूप को अधिसूचित करने की स्वीकृति प्रदान की, ताकि दूरसंचार संरचना स्थापित करने के लिए स्वीकृति की प्रक्रिया को पारदर्शिता व समयबद्ध पूर्ण किया जाए. यह दूरसंचार क्षेत्र में ईज ऑफ डुइंग बिजनेस लागू करने में भी सहायक सिद्ध होगा.
  • मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग में चालक/संचालक के 150 पदों को सीमित सीधी भर्ती के माध्यम से भरने को भी स्वीकृति दी.
  • बैठक में फ्राश-कम-चौकीदार-कम-माली के 50 पदों को दैनिक आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से तथा हि.प्र. सचिवालय में सफाई कर्मियों के 28 पदों को आउटसोर्स आधार पर भरने की स्वीकृति दी गई.
  • मंत्रिमंडल ने करूणामुलक आधार पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में लिपिकों के दस और चतुर्थ श्रेणी के सात पदों को नियुक्त करने की अनुमति दी.
  • मंत्रिमंडल ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में वाहन चालकों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया.
  • मंत्रिमंडल ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों के दौरान अधिक सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश जल क्रीड़ा और संबद्ध क्रियाकलाप प्रारूप नियम-2021 और हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियों (संशोधन) नियम-2021 को भी मंजूरी दी.
  • मंत्रिमंडल ने राज्य में एरो खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश एरो स्पोर्ट्स नियम-2020 को भी मंजूरी दी.
  • मंत्रिमंडल के समक्ष कोविड-19 की स्थिति और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने पर प्रस्तुति भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details