हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में पानी की दरों में बदलाव, मर्ज एरिया के हजारों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत - rates of water in shimla

शिमला नगर निगम के मर्ज एरिया के हजारों उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है. शिमला में पानी के रेट अब कोर एरिया की तरह ही मर्ज एरिया में भी लागू होंगे. शहर में सीवरेज सेस भी घटा दिया गया है. वहीं, पेयजल बिलों में भी सौ रुपये न्यूनतम सीवरेज सेस की शर्त को खत्म कर दिया गया है. अब जल प्रबंधन निगम द्वारा 39 फीसदी ही सीवरेज सेस लिया जाएगा.

shimla water management corporation
पेयजल कंपनी की बैठक में चर्चा करते पार्षद.

By

Published : Feb 1, 2020, 7:04 AM IST

शिमला: जल प्रबंधन निगम शिमला ने पेयजल कंपनी की बैठक में कोर और मर्ज एरिया के पानी के रेट के अंतर को खत्म करने फैसला लिया है. अभी तक मर्ज एरिया में 44 रुपये प्रति किलो लीटर के हिसाब से पानी की दरें वसूली जा रही थी. इसके अलावा रख रखाव शुल्क भी दो सौ रुपये लिया जा रहा था, जिसे घटाकर अब सौ रुपये कर दिया गया है.

गौरतलब है कि मर्ज एरिया के लोग काफी समय से पानी के रेट में कमी की मांग कर रहे थे. हालांकि कोर एरिया में पानी की दरों में कोई कमी नहीं की गई है. लोग कोर एरिया में 15.95 से घटाकर 14 रुपये प्रति किलो लीटर पानी की दरें निर्धारित करने की मांग कर रहे थे, लेकिन बैठक में इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया, जिससे कोर एरिया के पार्षदों में रोष है.

वीडियो.

अब शिमला में सीवरेज सेस भी घटा दिया गया है. पेयजल बिलों में सौ रुपये न्यूनतम सीवरेज सेस की शर्त को भी खत्म कर दिया है और अब 39 फीसदी ही सीवरेज सेस लिया जाएगा. इससे पहले जल निगम द्वारा काफी सीवरेज सेस लिया जा रहा था, जिसके चलते लोगों को पानी का बिल काफी ज्यादा आ रहा था.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के LOGO के लिए सुझाव आमंत्रित, विजेता को मिलेगा इनाम

जल प्रबंधन निगम के जीएम धर्मेंद्र गिल ने कहा कि निदेशक मंडल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और मर्ज एरिया में पानी की दरों को कोर एरिया के बराबर किया गया है. अब नगर निगम के सभी क्षेत्रों में एक समान पानी का रेट होगा. इससे मर्ज एरिया के करीब चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. इसके अलावा सीवरेज सेस में भी राहत देने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details