शिमला: कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव शैक्षणिक संस्थानों पर भी पढ़ा है. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की जिंदगी के साथ कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती है. हिमाचल प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान कब खुलेंगे इस पर जुलाई महीने में विचार किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि जब तक परिस्थितियां कंट्रोल में नहीं आती हैं तब तक शैक्षणिक संस्थान नहीं खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से शैक्षणिक सत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. प्रदेश सरकार के लिए महत्व की बात यह है कि शिक्षण संस्थानों को कब शुरू किया जाए. जैसे ही शिक्षण संस्थान शुरू होंगे उसके बाद यह तय होगा कि शैक्षणिक सत्र को किस प्रकार आगे बढ़ाना है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली से 9वीं क्लास तक छात्रों को प्रमोशन दे दी गई है. दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी प्रदेश सरकार ने घोषित कर दिया है. सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 12वीं कक्षा के बचे हुए जियोग्राफी के पेपर को भी प्रदेश सरकार ने 8 जून को करवा लिया है और उम्मीद लगाई जा रही है कि 12वीं का परीक्षा परिणाम भी जुलाई महीने तक आ जाएगा.
कैसे पूरा होगा शैक्षणिक सत्र 2020-21?
प्रदेश सरकार के सामने स्कूलों और कॉलेजों में 2020-21 के शैक्षणिक सत्र को पूरा करवाना बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. बता दें कि प्रदेश में अगर पहली कक्षा से लेकर बाहरवीं कक्षा की बात करें तो हर साल यह सत्र मार्च से शुरू हो जाता था, लेकिन इस साल कोरोना वायरस ने सत्र को शुरू होने से पहले ही रोक दिया. 25 मार्च से देशभर में लगे लॉकडाउन से सभी शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए. ऐसे में जितने अधिक समय तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे उसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ेगा.
इस समस्या को लेकर शिक्षा मंत्री का कहना है कि शैक्षणिक सत्र को किस तरह आगे बढ़ाना है और बचे हुए सिलेबस को पूरा करने के लिए सरकार विचार कर रही है. वहीं, सिलेबस को पूरा करवाने के लिए छुट्टियों को काटने पर भी विचार किया जा सकता है.