शिमला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों की नियमित कक्षाएं कब से लगेंगी इसे लेकर फैसला आज होगा. इस फैसले को लेकर आज विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. इस दौरान विश्वविद्यालय को खोलने को लेकर चर्चा की जाएगी, यह तय किया जाएगा कि किस तरह से विश्वविद्यालय को छात्रों की नियमित कक्षाओं के लिए खोला जाएगा. इस बैठक में विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाओं को लगाने के साथ ही हॉस्टलों को खोलने को लेकर भी फैसला लिया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग पर भी होगी बात
एचपीयू कुलपति विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, निदेशकों ओर विभागाध्यक्षों के साथ इस बैठक को करेंगे. बैठक में किस तरह से चरणबद्ध तरीके से कक्षाओं के साथ ही छात्रावासों को खोला जाएगा इसे लेकर चर्चा होगी. वहीं, किस तरह से छात्रों की कक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विश्वविद्यालय में लगाई जा सकती हैं इसे लेकर प्लान तैयार किया गया है, उसे मंजूरी दी जाएगी. विश्वविद्यालय के जो संस्थान ऐसे हैं, जहां प्रदेश से बाहर से भी छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. उन संस्थानों में छात्रों की नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी या नहीं इसे लेकर भी फैसला आज की बैठक में ही चर्चा के बाद विश्वविद्यालय लेगा.
छात्रावासों को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर मंथन