शिमला:जिला शिमला की भट्टाकुफर फल मंडी में पहाड़ी से भारी मलबा आ गिरा. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. मलबा गिरने की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोग मंडी से बाहर भागे. हालांकि, फल मंडी में मौजूद सेब की पेटियां मलबे में दब गई.
शिमला में सोमवार को बारिश नहीं हुई है. इसके बाजवूद भी पहाड़ से मलबा निचे गिर रहा है. वहीं, अभी भी भट्टाकुफर फल मंडी में मलबा गिरने का खतरा बना हुआ है. फिलहाल, मंडी को खाली करवा दिया गया है. लैंडस्लाइड के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बहरहाल, पुलिस के जवान किसी को भी मंडी में प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसके चलते बागवानों ने सेब को बागानों से तोड़कर मंडियों में पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में हर रोज हजारों सेब की पेटियां भट्टाकुफर फल मंडी में पहुंच रही हैं. इसके कारण काफी लोग यहां इकट्ठे होते हैं. ऐसे में मलबा फल मंडी के अंदर आने पर जानी नुकसान भी हो सकता था.
बता दें कि बारिश के चलते पहाड़ी राज्य हिमाचल में अक्सर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसके चलते काफी सड़क मार्ग भी इस दौरान अवरूद्ध हो जाते हैं, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, डॉ. बिंदल ने शहरवासियों से की ये अपील
ये भी पढ़ें:धरातल पर फेल हुई ऑनलाइन एजुकेशन, कई इलाकों में नेटवर्क न होने से आ रही दिक्कतें