शिमला: हिमाचल विधानसभा के मानसून सेशन के पहले दिन सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहसबाजी हुई. विपक्ष इस बात पर अड़ा था कि मानसून के कारण हुई तबाही पर सदन नियम-67 के तहत चर्चा करे. वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से पहले ही नियम-102 के तहत संकल्प प्रस्ताव लाया जा चुका था. विपक्ष के सदस्य अड़े हुए थे कि सारे कामकाज छोड़कर स्थगन प्रस्ताव के तहत आपदा पर चर्चा की जाए, लेकिन स्पीकर कुलदीप पठानिया ने व्यवस्था देते हुए कहा कि इस बारे में पहले ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू नियम-102 के तहत संकल्प प्रस्ताव लाए हैं. स्पीकर ने हालांकि पहले दिन का सारा बिजनेस सस्पेंड कर नियम-102 के तहत चर्चा की अनुमति दी.
सीएम सुखविंदर सिंह ने चर्चा शुरू की, लेकिन विपक्ष के सदस्य नियम-67 के तहत ही चर्चा करवाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. कुछ देर बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया, लेकिन बाद में भाजपा सदस्य सदन में वापिस आए. वहीं, चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा के समय हिमाचल की काफी मदद की है. उन्होंने गिनाया कि केंद्र से कैसे किश्तों में आठ सौ करोड़ रुपये की मदद आई है. इस पर सत्ता पक्ष ने कहा कि ये तो डिजास्टर रिलीफ के तहत राज्य का हक है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तो यहां तक कह दिया कि कहां हैं आठ सौ करोड़ रुपये. सीएम ने कहा कि वैसे तो वे ठग शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहते, लेकिन ये ठगी है. सीएम ने कहा कि जब आप हमको यानी सत्ता पक्ष को ठग रहे हैं तो जनता को कैसे ठगते होंगे.
एक-दूजे पर खूब कसे तंज:सीएम सुखविंदर सिंह ने चर्चा की शुरुआत में विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा कि विपक्ष का वॉकआउट राजनीति से प्रेरित है. ये मीडिया की सुर्खियों में बने रहने की कोशिश है. सीएम ने यहां तक कहा कि विपक्ष के लोग नौटंकी कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार दावे तो ये कर रही है कि 24 घंटे में रोड बहाल किए, पानी सप्लाई शुरू की, लेकिन ग्राउंड पर हकीकत कुछ और है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में एक मंत्री दूसरे की नहीं सुनता, दूसरा तीसरे की नहीं सुनता और एक मंत्री तो ऐसे हैं, जो किसी की नहीं सुनते.