शिमला: हिमाचल में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन प्रदेश में कोरोना से मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में आईजीएमसी में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से 77 लोगों की मौत हो गई है.
पहली मौत सिरमौर के 32 वर्षीय युवक की हुई, जिसे 12 सितंबर को सिरमौर से आईजीएमसी लाया गया था. अस्पताल में युवक कि रिपोर्ट पॉजिटीव आई. युवक को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया, जहां रविवार रात 11 बजे युवक ने दम तोड़ दिया.
वहीं, एक अन्य मौत नाहन के 71 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. व्यक्ति को रविवार को नाहन से आईजीएमसी रेफर किया गया था. रात को व्यक्ति आईजीएमसी पहुंचा. मरीज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन सोमबार सुबह करीब सात बजे व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.
गौरतलब है कि देर रात शिमला शहर में 25 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. शिमला में अब तक कोरोना के कुल 608 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 265 एक्टिव मामले हैं और जिला में 11 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.