शिमला: शनिवार रात शिमला में हुई तेज बारिश के कारण कई जगह हुए भूस्खलन से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. ढली में डंगा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आरटीओ ऑफिस के पास गिरे मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई. वहीं जिला के ठियोग में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की जान चली गई.
राजधानी को गहरे जख्म दे गई मौसम की बेरुखी, IGMC में छाया रहा मातम
रविवार की सुबह राजधानी शिमला के लिए मातम भरी रही. भारी बारिश की वजह से जिला में एक के बाद एक हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई.
रविवार को आईजीएमसी के बाहर अलग-अमेलग हादसों से आहत परिजनों की भीड़ लगी रही. कोई अपने घायल मरीज को लेकर परेशान था, तो कोई अपने साथी के मौत के लिए बिलख रहा था. मौसम की बेरुखी ने कई परिवारों को गहरे जख्म दे गई.
बता दें कि प्रदेश में शनिवार से जारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कुदरत के कहर ने अब तक 18 लोगों की जान ले ली है. कहीं पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं डंगे गिर रहे हैं. उफान पर बह रहीं नदियों में कई लोग समा गए. बारिश के इस तांडव से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लैंडस्लाइड होने से प्रदेश की करीब 827 सड़कों समेत 9 राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद है. भारी बारिश प्रदेश की 490 करोड़ की संपति बहा ले गई है.