शिमला: राजधानी के समरहिल में एक जवान फंदे से लटका हुआ मिला है. 46 वर्षीय दुष्यंत कुमार साहू मूल रूप से छतीसगढ़ का रहने वाला था, जो शिमला के समरहिल में ड्यूटी दे रहा था.
बताया जा रहा है कि फौजी समरहिल में परिवार सहित रहता था और इस घटना के दौरान उसका परिवार किसी काम से बाहर गया था. फौजी ने समरहिल में क्वाटर लिया था. पुलिस को सोमवार दोपहर बाद सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने ही कमरे में फंदे पर लटका हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कमरे के अंदर फंदे से लटके हुए जवान के शव को फंदे से उतारा और आईजीएमसी में भेजा. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.