हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में फंदे से लटका मिला जवान का शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - हिमाचल प्रदेश

क्वाटर में फंदे से लटका मिला जवान. हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस.

क्वाटर में फंदे से लटका मिला जवान.

By

Published : May 6, 2019, 8:40 PM IST

शिमला: राजधानी के समरहिल में एक जवान फंदे से लटका हुआ मिला है. 46 वर्षीय दुष्यंत कुमार साहू मूल रूप से छतीसगढ़ का रहने वाला था, जो शिमला के समरहिल में ड्यूटी दे रहा था.

क्वाटर में फंदे से लटका मिला जवान.

बताया जा रहा है कि फौजी समरहिल में परिवार सहित रहता था और इस घटना के दौरान उसका परिवार किसी काम से बाहर गया था. फौजी ने समरहिल में क्वाटर लिया था. पुलिस को सोमवार दोपहर बाद सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने ही कमरे में फंदे पर लटका हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कमरे के अंदर फंदे से लटके हुए जवान के शव को फंदे से उतारा और आईजीएमसी में भेजा. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डेड हाउस आईजीएमसी में रखा है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि जैसे ही फौजी के परिजन शिमला आएंगे तो तुरंत शव का पोस्टमार्टम करवा लिया जाएगा. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है.

शिमला डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि समरहिल में एक जवान ने फंदे से लटका है. यह समरहिल में ड्यूटी दे रहा था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details