पूर्व CM वीरभद्र सिंह के घर के नजदीक शव मिलने से सनसनी, मृतक के सिर में चोट के निशान - पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह
मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को डेड हाउस आईजीएमसी में रख दिया है.
व्यक्ति का शव
शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के घर के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को डेड हाउस आईजीएमसी में रख दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निवास के समीप उनके बेटे विक्रमादित्य के निर्माणधीन होटल के समीप एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है. पुलिस ने मौके पर जा कर शव को कब्जे में लिया. मृतक के सिर में चोट के निशान हैं. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
डीएसपी प्रमोद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के पास से एक मोबाइल नंबर मिला है जो कोटखाई के रहने वाले व्यक्ति का है. पुलिस अंदेशा लगा रही है की यह व्यक्ति उसके पास काम करता होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.